सरायपाली

बसना फाइटर्स टीम ने सरायपाली प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल जीतकर रचा इतिहास

सरायपाली: मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकबल शनिवार को सरायपाली मां शारदा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजन किया गया फाइनल मुकाबला और बसना फाइटर्स आए एस एस टर्मिनेटर के मध्य खेला गया। बसना फाइटर्स के कप्तान राकेश साहू ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी का निर्णय लिया। एस एस टर्मिनेटर की टीम ने 92 रन बनाए बसना फाइटर्स ने जीत हासिल कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बसना फाइटर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बसना फाइटर्स ने सिर्फ विपक्षी टीम एस एस टर्मिनेटर को कड़ी टक्कर दी, बल्कि अपने जबरदस्त खेल कौशल से फाइनल मुकाबले पर कब्जा भी जमाया।

टीम के कप्तान राकेश साहू और खिलाड़ियों ने एकजुट होकर उत्कृष्ट खेल भावना दिखाई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का दिल जीत लिया। फाइनल जीतने के बाद खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस जीत के साथ ही बसना फाइटर्स टीम ने अपने इलाके का नाम रोशन किया है और आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए एक मजबूत संदेश दिया है। आयोजकों ने विजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!