अपराध

आरोपी मन्नू मांझी को सांकरा पुलिस ने कड़ी पूछताछ करने पर अपने भाई के घर से चोरी करना स्वीकार किया पढ़े पूरी खबर

महादसमुन्द/सांकरा 14 अगस्त।पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ती अपराध को रोकने हेतु निर्देशित किया गया था.

जिस पर थाना क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही थी की थाना सांकरा क्षेत्र के पूर्व चोरी/ लूट के आरोपी मन्नू मांझी पिता बूंद राम मांझी उम्र 32 साल ग्राम बिजेमाल थाना सांकरा जिला महासमुंद को हिरासत में ले कर कड़ी पूछताछ करने पर अपने भाई के घर से चोरी करना स्वीकार किया जो थाना सांकरा के अप. क्र. 95/20धारा 457, 380 ipc चोरी के मशरूका को आरोपी के निशान देही पर घर के टॉयलेट के पास से पिले रंग की झिल्ली में लपेटा हुआ.

चकोर प्लास्टिक डिब्बा में रखे सोने का 01नग मंगलसूत्र, 02 नग सोने का टॉप्स, 01 सोने का माला,2नग चाँदी का पायल किमती 50,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पी.डी. कुजूर ,स उ नि रनसाय मिरी, प्रधान आर. ललित सिदार, आर भोजराम दीवान ,विजय विकास दिव्य, सूरज निराला ,नरेंद्र बीसी खिलेश्वर बंजारे,महेश साहू महिला सैनिक बसंती सेठ का योगदान रहा।

Back to top button