बसना: बेमौसम बारिश क्षेत्रीय किसानों के लिए कहर बनकर टूटा,किसानों में परेशानी

देशराज दास बसना: इस बार मौसम किसानों को परेशान करने में लगा हुआ है। आए दिन आसमान में बादलों के डेरे और कभी तेज पानी तो कभी बूंदाबांदी से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। शुक्रवार और शनिवार को भी सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर से नगर सहित अंचल में बूंदाबांदी और तेज पानी गिरता रहा। मौसम का यह अंदाज खेतों में खड़ी फसल के लिए अब अधिक नुकसान पहुंचा रहा है, क्योंकि पकी फसल आड़ी होती जा रही है।
बेमौसम फिर हुई बरसात
बसना क्षेत्र में शुुक्रवार सुबह से ही नगर मे फिर से बैमौसम बारिश प्रारंभ हो गई । बेमौसम बारिश क्षेत्रीय किसानों के लिए कहर बनकर टूट पडी है। इसके चलते क्षेत्रीय किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसले खराब हो रही हैं। शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया। वहीं जहर बनकर बरसा पानी खेतों में खड़ी एवं कटी रखी फसलों के लिए बरबादी का कारण बन गया है। इसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ देखी जा रही हैं।
- लगातार बैमौसम बारिश के कारण किसानों की हालत खराब हो गई है। इसके साथ ही जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को सुबह से लेकर देर शाम तक रिमझिम बरसात जारी रही। लगातार होती बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया।