छुईपाली (सिंघनपुर) के बोलोमुण्डा तालाब के पचरी में जाति सूचक शब्दो को लेखकर समाज को अपमानित करने वाले 03 लोगो को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद/बसना। आज दिनांक 22.10.20 को थाना बसना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक लेखराम ठाकुरथाना प्रभारी बसना के नेतृत्व में थाना बसना के अपराध कगांक 491/20 धारा 153(ए) भादवि के अज्ञात आरोपियो के द्वारा ग्राम छुईपाली (सिंघनपुर) के बोलोमुण्डा तालाब के पचरी में जाति सूचक शब्दो को लेखकर समाज को अपमानित करने के आरोपी-01. जयकुमार बुडेक पिता परमानंद बुडेक
उम्र 19 वर्ष जाति सौंरा, 02. सचिन बरिहा पिता जगदीश बरिहा उम्र 19 वर्ष जाति बिझवार 03 शिवकुमार, शिव कुमार बढाई, पिता अशोक बढाई उम्र 20, जाति कोलता, साकिनान छुईपाली को दिनांक 22.10.20 को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में धारा 34 भादवि, 3(1), (प)/3(1).(य.क),(अ) एसटी/एससी एक्ट जोडकर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त आरोपीयो के पत्तासाजी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले के हमराह में निरीक्षक लेखराम ठाकुर, उनि संजय सिंह राजपूत, उनि0 चंद्रकांत साहू सउनि। दरबारीराम तारम,सउनि0 सिकदर भोई, आरक्षक संदीप भोई, आरक्षक ललित यादव, आरक्षक त्रिनाथ प्रधान, आरक्षकयुगल पटेल, आर. 748 महेन्द्र यादव, आरक्षक 603 अनिल खाण्डे की आरोपीयो के पतासाजी एवं गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।