बसना /भंवरपुर: अण्डा ठेला की आड़ में शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 08.10.2022 को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की मुखबीर से सूचना मिला ग्राम कोलिहादेवरी में स्कुल के सामने रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से अण्डा ठेला लगाकर लोगो को शराब पीलाने की सुविधा मुहैया करा रहा है
सूचना पर स्टाफ एव गवाहो के साथ मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल कोलिहादेवरी स्कुल के सामने घेराबंदी कर जहा ठेला के पास एक व्यक्ति को पकडे शराब पिने वाले पुलिस को देखकर भाग गये पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर रूपधर बंजारा पिता चमरा बंजारा उम्र 60 साल निवासी कोलिहादवरी का रहने वाला बताया।
जिसके कब्जे से दो नग 180, 180 ML वाली गोवा अंग्रेजी शराब की शीशी में भरा करीबन 90, 90 ML अंग्रेजी गोवा शराब एवं दो नग डिस्पोजल गिलास मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।