महासमुंद

डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुन्द: आज नवरात्रि का आखिरी दिन यानी नवमी है, आज मां दुर्गा के नौवें स्वरूप यानी की ‘सिद्धिदात्री’ की पूजा होती है। मां का ये रूप अन्य रूपों की तरह ही काफी मोहक, सरस, दयालु और सुंदर है। इनकी पूजा करने से भक्त को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है, उसके अंदर का डर समाप्त हो जाता है।

कथाओं में अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व आठ सिद्धियां बताई गई हैं, मां ‘सिद्धिदात्री’ हर उसको ये सिद्धियां प्रदान करती हैं, जो उनकी पूजा सच्चे मन, प्रेम और आस्था से करता है। मां की इस महिमा की ही वजह ही स्वयं भगवान शिव ने भी आदिशक्ति के इस रूप की गहन उपासना की थी।

महासमुन्द विधानसभा मिशन2023 क्षेत्र का दौरा कर ग्राम भोरिंग ,गोपालपुर ,कापा ,खट्टीडीह,परसवानी,बिरकोनी, बड़गांव, बरबसपुर , नयापारा खिरसाली रायमुडा अचानकपुर,के विभिन्न स्थानों पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया,

 

 

बरबसपुर, नयापारा,में आयोजित रामलीला कार्यक्रम,व सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अचाकपुर नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति तत्वावधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किए।

आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि डांस करने वाले कलाकारों का अपनी कला को दिखाने का सर्वोत्तम मंच डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमे डांस दिखाने का अवसर मिलता है, सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर स्थान अर्जित करते हैं।

वास्तविक में इन कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ इनाम दर्शक दीर्घा द्वारा मिले उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट है जो कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहित करती है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजमोहन पटेल ने कहा कि डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है, प्रतिभागियों की कला की सराहना किए।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे बृज मोहन पटेल, घनश्याम साहू, मन्नू ध्रुव, राजू ध्रुव, धर्म साहू, राहुल ध्रुव, मनोहर पटेल, ईश्वर मन्ना डे अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!