बसना: ग्राम गुढयारी में दो पक्षों पर जमकर मारपीट महिला के सिर पर डंडे मारा

बसना: कन्याकुमारी पटेल ने पुलिस को बताई की वह ग्राम गुढयारी में रहती हूं, खेती किसानी का काम करती हूं , मेरे पति अपने काम से एक महिने से बाहर गये है । कि दिनांक 25.10.2022 को करीब 11.00 बजे हमारे के सामने मेरे जेठ हरिलाल पटेल के साथ घर आने जाने हेतु रास्ता देने के बात पर वाद विवाद हो रहे थे कि उसी समय गांव के जगन्नथिया पटेल अपने दोनो बेटे हरेकृष्ण पटेल , भुनेश्वर पटेल के साथ वहां पर आये और हम लोगो को हरिलाल पटेल को क्यों घर बनाने नहीं दे रहे हो कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे
जिसे हमारे द्वारा मना करने पर तीनो मिलकर हांथ मुक्का से मेरे बेटे योगेश पटेल एवं दिलेश पटेल को मारपीट करने लगे तथा जगन्नथिया पटेल हांथ में रखे डंडा से मेरे सिर में मार दिया । मारपीट से मेरे सिर में एवं कमर में चोंट लगा तथा मेरे बेटे योगेश के पैर में चोंट लगा है । फिर उन लोग जान से खतम कर देंगे कहकर धमकी भी दे रहे थे । घटना को राधे पटेल एवं नंदकुमार पटेल देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध कायम कर लिया है.