बसना: तेज रफ़्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर बाइक सवार की घटना स्थल पर ही हुई मौत

बसना: पुलिस को तुकेश बताया की दिनांक 08/11/2022 के सुबह गजानंद बाघ अपने मो0सा0 HF डिलक्स क्रं0 CG 06 GL 4569 में घरेलु काम से बिलाईगढ गया था जो वापस अपने गृह ग्राम सोनामुंदी आ रहा था की बसना पदमपुर रोड ग्राम दुधीपाली के पास पहुंचा था।
तभी पिछे की ओर से आ रही बोलेरो वाहन क्रं0 CG 06 GV 0864 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर गजानंद बाघ के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल चालक गजानंद बाघ वहीं पर गिर गया व उसे गंभीर चोंटे आई जिसको ईलाज के लिए सीएचसी बसना लाया गया। जिसे डाक्टर द्वारा चेक कर मृत होना बताया गया। मृतक का नाम व पता गजानंद बाघ पिता भरत लाल बाघ उम्र 35 साल निवासी सोनामुंदी थाना बसना जिला महासमुंद छ ग. का होना बताये।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।