नगर पंचायत बसना भाजपा से निर्विरोध चुनी गई डॉ. खुशबू अग्रवाल, बाकी तीन प्रत्याशी ने लिया अपना नामांकन वापस

देशराज दास बसना : नगर पंचायत बसना अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. नामांकन पत्रों की जांच में कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी गौतम बंजारा नामांकन वापिस लिए आम आदमी पार्टी से अमरीन इल्लू गीगानी ने नाम वापस ले लिया. जिसके बाद आज उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई.
मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.अब नगर पंचायत बसना के कुछ वार्ड के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है.
नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है. बसना नगर पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ .खुशबू अग्रवाल ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. जिसके बाद से उन्हें शुभकामनाएं देने को लोगो का तांता लग हुआ है.
दरअसल, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर बीजेपी से डॉ .खुशबू अग्रवाल, कांग्रेस तुलसी गौतम बंजारा , आम आदमी पार्टी से अमरीन जिगानी नामांकन किया था. भाजपा प्रत्याशी सहित तीन लोग मैदान में खड़े थे. नाम वापसी के दौरान अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया.