बसना
बसना: भाजपा प्रत्याशी डॉ.खुशबू अग्रवाल ने जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं का आशीर्वाद, मांगे वोट

देशराज दास बसना: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे उम्मीदवार अब घर-घर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। डॉ.खुशबू अग्रवाल ने समर्थकों के भारी लाव लस कर के साथ बुधवार को वार्ड 10 और वार्ड 11 के साई विहार में घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
यहां उन्होंने अपने समर्थन में वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी डॉ.खुशबू अग्रवाल नेलोगो का आशीर्वाद लिया।। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते कहा कि बीते पंद्रह वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम किया है। भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को फोकस कर आम लोगों के हित में विकास कार्य किया है।