बसना: अवैध गांजा व अवैध शराब पर बसना पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही
उडिसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 02 आरोपी गिरफतार

बसना: दिनांक 14.01.2023 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि 02 व्यक्ति हुलिया एक व्यक्ति काला कथ्था रंग का जैकेट तथा नीले रंग का जींस पैंट एवं दूसरा व्यक्ति काले रंग का लोवर एवं भूरे रंग का जैकेट पहना हुआ शहीद वीरनारायण सिंह चौक बसना के पास सफेद रंग के कपडे के थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर खडे है सूचना पर शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुंचकर 02 व्यक्ति एक सफेद रंग के कपडे के थैला अंदर कुछ सामान रखकर खडे दिखे
जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सारंगो बाघ पिता लेखरू बाघ उम्र 30 साल साकिन भदरापाली थाना पूईतला जिला बलांगीर ओडिसा एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जगन्नाथ विश्वाल पिता मित्रो विश्वाल उम्र 29 साल साकिन कुटासिंघा थाना लोईसिंघा जिला बलांगीर ओडिसा का रहने वाले बताये जिनके कब्जे से 01. एक सफेद रंग के कपडे के थैला मे भरी अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 06.800 किलोग्राम, 02. दो नग प्लास्टिक डिब्बा में 100, 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा का सेम्पल मार्का A-1, A- 2 जुमला मादक पदार्थ गांजा 07 किलोग्राम कीमती 140000/- रूपये, 2. एक नग समसंग कंपनी एवं एक नग विवो कम्पनी का मोबाईल जुमला कीमती 1,51000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया । आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार किया गया ।
जप्त सामग्री- 01. एक सफेद रंग के कपडे के थैला मे भरी अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 07 किलोग्राम, कीमती 140000/- रूपये, 2. एक नग समसंग कंपनी एवं एक नग विवो कम्पनी का मोबाईल जुमला कीमती 1,51000 रूपये
गिरफतार आरोपी- 01. सारंगो बाघ पिता लेखरू बाघ उम्र 30 साल साकिन भदरापाली थाना पूईतला जिला बलांगीर ओडिसा
02. जगन्नाथ विश्वाल पिता मित्रो विश्वाल उम्र 29 साल साकिनकुटासिंघा थाना लोईसिंघा जिला बलांगीर ओडिसा
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम , प्र0आर0 संतोष यादव, कमलेश ध्रुव आर0 उत्तरा शांते, बिरेन्द्र साहू , हरिश साहू द्वारा की गई।