बसना

बसना: ग्राम पंचायत अरेकेल से सरपंच पद के प्रत्याशी होंगे श्रीमति कौशल्या चौहान

देशराज दास बसना/महासमुंद: छत्तीसगढ़ में पंचायती चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ग्राम पंचायत अरेकेल सरपंच पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इस बार पूर्व सरपंच अमर सिंह चौहान की भतीजी श्रीमति कौशल्या चौहान सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ेगी।कौशल्या चौहान का नाम सामने आने के बाद ग्रामवासी में उत्साह और चर्चा का माहौल है।

कौशल्या चौहान ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत अरेकेल के नागरिकों को मूलभूत सेवाओं का लाभ दिलाना है। उनके एजेंडे में स्वच्छता, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना प्रमुख है। वे नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उन्हें जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कौशल्या चौहान के पक्ष में स्थानीय जनता का समर्थन बढ़ता जा रहा है। वे जनता से जुड़े मुद्दों को समझने और समाधान देने की क्षमता रखती हैं। कई सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों के कारण उनकी पहचान सेवा भाव और विनम्रता के लिए की जाती है।

चुनाव में कौशल्या चौहान का मुकाबला अन्य महिला उम्मीदवारों से होगा, लेकिन उनके राजनीतिक अनुभव, सामाजिक जुड़ाव और परिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि जनता का विश्वास उन्हें किस हद तक समर्थन दिला पाता है और वे अपने वादों पर कितना खरा उतर पाती हैं। इस बार अनुसूचित जाति मुक्त हुआ है जिसे लेकर कई दावेदार अपने किस्मत आजमाने में लगेंगे.

Back to top button