महासमुंद: पुलिस वाले को अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मरने की दी धमकी

बड़ी खबर महासमुंद से आर रही है जहाँ एक व्यक्ति ने पुलिस वाले से गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी हैं जिसमे
महासमुंद: नरेश वर्मा बताये की वह जेल प्रहरी के पद पर जिला जेल महासमुंद में वर्ष 2009 से अभी तक कार्यरत है जेल कालोनी के पीछे नहर पार के रहने वाले नंदु यादव हमेशा से शराब पीने का आदि है।
जो आये दिन कालोनी में उपद्रव करते रहता है दिनांक 14.11.2022 के रात्रि करीबन 01 बजे नंदु यादव उनके घर के बाडी के घेरा से आकर पीछे से घर अंदर घुसकर उनका नाम लेकर मा बहन की अश्लील गली गलौच तथा जान से मरने की धमकी देते हुए दरवाजा को ठोक रहा था। तब वे डर के कारण दरवाजा नही खोले और डायल 112 को फोन किये।
तब थोड़ी देर में पुलिस वाले आये तो वे दरवाजा को खोले , तब वे और उनका लडका वर्मा एवं उनकी पत्नि घर से निकले तो उन्हें धमकी देकर मारने के लिए दौडाने लगा जिसे पुलिस वाले पकडकर ले गये।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।