पिथौरा
न्यू ईयर में अवैध धान खपाने की कोशिश नाकाम,अवैध धान कोचिंया, दलालों में मचा हड़कंप,अवैध धान पर राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

देशराज दास महासमुंद/पिथौरा। तहसीलदार सतीश रामटेके और खाद्य अधिकारी सुशीला गभेल की टीम ने अवैध धान पर सक्रियता दिखाते हुए, बड़ी कार्यवाही की है.पिथौरा ब्लाक अंतर्गत परसवानी धान खरीदी केंद्र मे क्षेत्र के नामी धान बिचौलिया के द्वारा बड़े ही शातिर तरीके पंजीकृत किसान के नाम बेच रहे 301कट्टा कुल 120 क्विंटल, धान जप्त।