बसना

महासमुंद/बसना: नगर पंचायत बसना अध्यक्ष एवं पार्षद पद के सभी पंद्रह प्रत्याशियों ने नागरिकों संग बाजे-गाजे के साथ नामंकन दाखिल किया

देशराज दास बसना 27 जनवरी। बसना निकाय चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत अध्यक्ष एवं पार्षद पद के सभी पंद्रह प्रत्याशियों ने विधायक सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया।

इसके पूर्व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर पार्टी नेता कार्यकर्ता एवं नागरिकों संग बाजे-गाजे राउत नाचा, पंथी नृत्य के साथ जीत का जयकारा लगाते हुए भव्य रैली निकाली गई। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार डॉ.एन के अग्रवाल की बहू खुशबू अग्रवाल ने रास्ते भर नगरवासियों से आशीर्वाद लिया।

भाजपा ने जीत की संभावना रखने वाले सक्रिय एवं साफ छवि के अध्यक्ष सहित 15 पार्षद पद के उम्मीदवार तय किए गए हैं। नगर पंचायत बसना में भाजपा ने इस बार अपनी सबसे अनुभवी महिला खुशबू अग्रवाल को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 में रमेश सूर्या को टिकट दी गई है। वार्ड 2 में डेनियल पीटर , वार्ड 3 में राधेश्याम नायक, वार्ड 4 में आशीष साहू, वार्ड 5 में श्रीमती लता धृतलहरे , वार्ड 6 में श्रीमती वीणा निर्मल दास, वार्ड 7 में लखन राणा, वार्ड 8 में मुजम्मिल कादरी, वार्ड 9 में शीत गुप्ता ,वार्ड 10 में संगीता नायक, वार्ड 11 में महेंद्र सिंह अरोड़ा , वार्ड 12 विनीता पवन अग्रवाल , वार्ड 13 में राकेश डड़सेना ,वार्ड 14 में नरेंद्र सिंह वार्ड 15 में श्रीमती संगीता भारती को उम्मीदवार बनाया है। आज सोमवार को इन सभी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जाकर अपना पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान सांसद रूप कुमारी चौधरी ,बसना विधायक संपत अग्रवाल, डॉक्टर एनके अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, प्रकाश सिन्हा, जन्मजय साव डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉक्टर अमित अग्रवाल, डॉ भारती अग्रवाल साथ ही भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button
error: Content is protected !!