छत्तीसगढ़ में हो सकती है तेज बारिश, कई जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार से ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बादल छाएंगे और तेज बारिश हो सकती है। इससे मौसम करवट ले सकता है। रायपुर में गुरुवार को भी तेज बारिश हुई और कई इलाकों में ठंड ने फिर जोर पकड़ लिया है।
मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि 20 फरवरी से आसमान खुलेगा और रात का तापमान कम होगा। इससे ठंड में इजाफा होगा. पिछले 24 घंटे में रायपुर में 1 मिमी बारिश हुई। गुरुवार को सुबह से बादल छाए थे। बाद में तेज धूप खिल गई. भिलाई में लगातार दूसरे दिन बारिश के साथ तेज हवा चली। गुरुवार देर शाम जेपी चौक के समीप तेज हवा से पेड़ की डाल टूटकर एक युवक पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में अधिकतम तापमान में तापमान 28 डिग्री पहुंच गया। पिछले दिनों के मुकाबले इसमें 4.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहा, जो सामान्य से दो से चार डिग्री कम रहा। माना, बिलासपुर, पेंड्रारोड व अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा. फिलहाल प्रदेश में कहीं भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि बारिश के कारण जरूर ठंड हल्की बढ़ी है।
इंफ्लूएंजा वायरस सक्रिय होने से तबियत हो सकती है खराब
मौसम में हुए बदलाव से अंबेडकर व निजी अस्पतालों में सर्दी व बुखार के मरीज बढ़ गए हैं. डॉक्टर बताते हैं कि तापमान में उतार-चढ़ाव से शरीर का तापमान भी प्रभावित होता है। तापमान में अचानक बदलाव आने से सर्दी वाले सामान्य इंफ्लूएंजा वायरस ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं इसलिए इसके केस बढ़ जाते हैं. बच्चों को बारिश में भीगने से बचाएं व ज्यादा ठंडा व बासी खाना न दें. इससे तबियत बेहतर रहेगी।