बसना: पठीयापाली में शिक्षिका मिलन समारोह का आयोजन

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पठीयापाली , संकुल केंद्र बड़ेटेमरी में शिक्षिका बहनों का मिलन समारोह रखा गया। जिसमे बड़ेटेमरी संकुल के समस्त शिक्षिका बहने उपस्थित हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर उपस्थित शिक्षिका बहनों द्वारा पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पठीयापाली के प्रधान पाठक सरिता प्रधान द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षिका बहनों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके बाद कक्षा पहली के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शिक्षिका बहनों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सामान्य ज्ञान और कई रोचक प्रश्न पूछे गए। तत्पश्चात कार्यक्रम और मनमोहक बनाने के लिए कक्षा पांचवी के छात्रों द्वारा उड़िया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके बाद समस्त शिक्षिका बहनों के लिए कुर्सी दौड़ हुआ। सभी बहनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
भोजन उपरांत शिक्षिका बहनों के लिए चीट उठाकर ,चीट में आए गीत, कविता, सूक्ति, भजन, नृत्य, प्रस्तुत करने कहा गया। इसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षिका बहनों को प्रतीक चिन्ह के रूप में कलम भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में रश्मी वर्मा, झामा ध्रुव, रिजवाना नाज कुरैशी ,कुमुद नायक, कुमोदिनी पटेल, मंजुलता खान, शोभा नायक, रीता पति, मीरा कश्यप, तंजू साव, प्रीतम पटेल, नीलम कुमार,सीमा साहू और गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन पठीयापालीप्रधान पाठक सरिता प्रधान द्वारा किया गया।