बसना

बसना: सरस्वती साईकिल योजना वितरण कार्यक्रम भूकेल,शिक्षकों ने अपना दुःख दर्द विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर बतलाया

बसना: अपनी विभिन्न मागो को लेकर बसना विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालयों में समग्र शिक्षा द्वारा ठेका प्रथा से शोषित हो रहे व्यावसायिक शिक्षकों ने अपना दुःख दर्द विधायक बसना माननीय डॉ सम्पत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर बतलाया l

सरस्वती साईकिल योजना वितरण कार्यक्रम भूकेल में संपन्न होने के दौरान बड़ी संख्या में सराईपाली, बसना, सांकरा, पिथौरा क्षेत्र से आये हुए व्यावसायिक शिक्षकों ने अपनी सा. समस्याओ से डॉ. अग्रवाल को अवगत कराते हुए, मुख्य मंत्री से संज्ञान लेने विधायक से आह्वान किया l साथ ही समान काम समान वेतन, 3-3 माह में एक बार वेतन मिलने के दुःख को बतलाते हुए समय पर वेतन, तथा 62 वर्ष आयु तक जॉब सुरक्षा हेतु शासन से अपेक्षित सहयोग के लिए विधायक से ज्ञापन सौंप निबेदन दिया l

बसना विधायक द्वारा अपने परिक्षेत्र के समस्त शिक्षक को अपना परिवार बतलाते हुए कहा गया की घर की हर सदस्य की समस्या को दूर करना मेरा कर्तव्य है l इस अवसर पर जितेश साहू, हिरेश, आकाश, कमला, गोपेश्वर , अलका यादव,भगवती साहू, सोहन पटेल,अनुज कुमार, आशीष साहू सहित क्षेत्र के समस्त व्यावसायिक शिक्षकों ने अपनी व्यथा बताने कार्यक्रम में उपस्थित हुए l

Back to top button