बसना/बरोली: जल जीवन मिशन योजना पर लग रहा ग्रहण,ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

देशराज दास बसना: महासमुंद जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत बसना ब्लॉक के बरोली गांव में पानी की टंकी बनकर तैयार है। लेकिन इससे पानी आज तक सफलाई नहीं की गई है। ग्रामीणों को जल नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाने के बाद भी पानी चालू नहीं कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचने के उद्देश्य से बसना विकास खंड के बरोली ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से पानी की टंकी निर्माण एक वर्ष पहले ही किया गया है। लेकिन जल जीवन मिशन के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं की गई है।
इस कारण गांव में अभी ग्रामीणों के घरों तक नल का पानी नहीं पहुंच सका है। इससे ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित हैं।
गांव से ही शशिकांत साव,राजेंद्र साव,टंकेश्वर साव,निर्मल सिदार के द्वारा बताया जा रहा है कि ग्रामीण संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार मौखिक शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी टंकी आज तक चालू नहीं की जा रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर पानी की टंकी से पेयजल चालू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में बरोली निवासी शशिकांत साव ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना में बनाए गए पानी की टंकी से आपूर्ति करने के लिए कई बार बात की गई।लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कब तक पानी मिलेगा..किसी के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
इस संबंध में पीएचई एसडीओ से फोन के माध्यम से बात हुआ उन्होंने सबइजीनियर से जानकारी लेने की बात कही.