बसना

बसना: मोहका में विश्वकर्मा पूजा में अपेरा कार्यक्रम नही करने दूंगा कहकर कहकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का कडा से मारपीट:मामला दर्ज

बसना: मोहन लाल कठार ने बसना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वे ग्राम मोहका में रहता इलेक्ट्रीशियन का काम करता है दिनांक 16/09/2022 के रात्रि करीबन 11.00 बजे गांव में बाबूलाल साहू, मधुमंगल भोई, दुखनाशन बारिक व गांव के अन्य लोगो के साथ विश्वकर्मा पूजा हेतु पंडाल बना रहे थे तभी आदर्श मिश्रा आया व अपेरा कार्यक्रम नही करने दूंगा कहकर हम लोगो से वाद विवाद करने लगा जिसे मेरे द्वारा क्यो कार्यक्रम नही होगा कहकर बोला गया उस बात पर आदर्श मिश्रा मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से व हाथ मे पहने कडा से व लोहे का राडनूमा पट्टा से मारपीट किया।

व जान से मारने की धमकी दिया मारपीट करने से मेरे सिर में चोट आई है उस समय आदर्श मिश्रा की मां जसोवंती मिश्रा भी वहां आ गई व अपने लडके को उकसाते हुए वाद विवाद कर जबरन किसी भी मामले मे फंसा देने की धमकी देने लगी । इसी बात को लेकर 17/09/2022 के करीबन 10.00 बजे गांव मे मीटिंग हो रही थी तब पुन: आदर्श मिश्रा अपने 03 साथियो के साथ आया व पुरानी बातो को लेकर चारों व्यक्ति द्वारा अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की धमकी दिये है । आदर्श मिश्रा पूर्व मे भी लडाई झगडा विवाद गांव मे करने का आदि है जिसकी हरकत से हम सभी गांव के लोग भय व दहशत मे है । मोहन लाल कठार ने गांव मे मीटिंग करने के बाद रिपोर्ट किया है.

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!