बसना

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और शहीद को दर्जा देने की मांग

महासमुन्द: बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने छत्तीसगढ़ में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। पत्रकार कल्याण महासंघ ने राज्य सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, शहीद का दर्जा देने और जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग की है।

हालांकि, प्रशासन की तत्परता के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र और पत्रकारिता पर हमला है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की है कि मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व न्याय मिलना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा।

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ बसना महासमुन्द के पत्रकारों ने एकजुट होकर गृहमंत्री विजय शर्मा छ ग शासन, पुलिस महानिदेशक रायपुर, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर के नाम पर थाना प्रभारी बसना को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। घटना को लेकर राज्य भर में नाराजगी बनी हुई है और प्रदेश की जनता सरकार से सख्त कदम उठाने की उम्मीद कर रही है।

उक्त अवसर पर ऋषिकेशन दास प्रदेश सह सचिव, प्रकाश सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अभय धृतलहरे जिला महासचिव, देशराज दास ब्लॉक अध्यक्ष, अरूण साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष,कामेश बंजारा सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!