छत्तीसगढ़

मालखरौदा जनपद सीईओ के प्रथम अपील आदेश को दिखाया ठेंगा,जनसूचना अधिकारी गेंदलाल साहू भठोरा का कारनामा।

राज्य सूचना आयोग में होगा द्वितीय अपील एवं शिकायत।

तुलाराम सहिस /मालखरौदा: मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भठोरा जनसूचना अधिकारी गेंदलाल साहू की मनमानी चरम सीमा पर है सचिव द्वारा ग्राम पंचायत भठोरा के 15 वें वित्त की राशि का बंदरबाट किया गया है तभी सचिव गेंदलाल साहू द्वारा आर टी आई कानून का घोर उलंघन कर दिया गया है दरअसल आर टी आई कार्यकर्ता ने सचिव के पंचायत में शासन द्वारा आये 15 वें वित्त की राशि की जानकारी मांगा गया है परंतु सचिव गेंदलाल साहू द्वारा 1 माह बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी आवेदक को नही दिया

जिस पर आवेदक आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा जनपद पंचायत मालखरौदा में सीईओ के पास प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत किया गया ताकि सीईओ के आदेश पर जानकारी उपलब्ध करवा देंगे परंतु मालखरौदा जनपद सीईओ के आदेश को जनसूचना अधिकारी गेंदलाल साहू भठोरा द्वारा प्रथम अपील आवेदन को भी ठेंगा दिखा दिया यूँ कहें कि सीईओ के आदेश को भी गेंदलाल साहू द्वारा ठेंगा दिखा दिया गया है,

सीईओ आदिले के आदेश है कि 15 दिवस के भीतर आवेदक को निःशुल्क जानकारी दे दो मगर सचिव गेंदलाल साहू अपने घमंडी रवैए से बाज नहीं आये और जनपद पंचायत मालखरौदा सीईओ के आदेश को ठेंगा दिखा दिया गया है ऐसा हाल है भठोरा के पंचायत सचिव का काम धाम,जिससे अब आवेदक द्वारा राज्य सूचना आयोग को शिकायत पत्र भेज रहें हैं ताकि आर टी आई कानून के उलंघन करने वाले इस भ्रष्ट सचिव का खेल उजागर हो सके।

मेरे द्वारा 15 वें वित्त की राशि की जानकारी भठोरा पंचायत से मांगा गया है परंतु प्रथम अपील सीईओ आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया गया है सचिव गेंदलाल साहू द्वारा जिसकी शिकायत एवं द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग में करने जा रहा हूं।
भुपेंद्र लहरे
आई टी आई कार्यकर्ता मालखरौदा जिला सक्ति छग।

Back to top button
error: Content is protected !!