बसना: जगत में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा समापन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य डॉ. एन. के. अग्रवाल हामिल हुए

बसना: ब्लॉक के ग्राम जगत में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य एवं बसना अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ. एन. के. अग्रवाल उपस्थित रहे.श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता देव कन्या सुश्री सुगणा बाई सा के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया।

विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर सुरेश बारीक़ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, देवचरण अग्रवाल, किशोर साहू, निराकर पटेल, विशाल पटेल, रामप्रसाद अग्रवाल, एवं समस्त जगत ग्रामवासी उपस्थित रहे.