महासमुंद: अवैध शराब की तस्करी करते रायपुर के 02 आरोपी गिरफ्तार,मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब को खपाने का प्रयास
आरोपियों से 135000 डस् अंग्रेजी शराब कीमती 1,99,800 रूपयें एवं टाटा एस छोटा हाथी सहित 6,25,900 रूपयें का मशरूका जप्त किया गया।

महासमुंद: दिनांक 30.12.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 में अधिक मात्रा में शराब लेकर नदी मोड़ घोड़ारी की ओर से तुमगांव की ओर परिवहन करते जा रहे है। सूचना पर थाना तुमगावं एवं सायबर सेल की टीम NH 53 अमावश मोड़ तुमगांव पहुंचे। जहां पहुंचकर वाहन का इंतजार करने लगा कुछ समय बाद एक वाहन टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 को आते देखा गया।
जिसें अमावश मोड़ तुमगांव पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय मंधान पिता प्रहलाद मंधान जाति सिंधी उम्र 57 वर्ष साकिन कृष्णानगर वार्ड नं 09 पहाड़ी चैक गुढियारी रायपुर थाना गुढियारी जिला रायपुर(छ.ग.) का रहने वाला एवं बाजू सीट में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुनेश्वर चैहान पिता दशरथ चैहान उम्र 32 वर्ष साकिन साहूपारा पानी टंकी के पीछे चंगोराभांठा थाना डीडीनगर जिला रायपुर(छ.ग.) का रहने वाला बताया। वाहन में क्या रखा है के संबंध में पूछताछ किया तो गोलमोल जवाब देने लगे, कड़ाई से पूछताछ कर टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 बंद डाला को खोलवाकर तलाशी लेने पर (01)- 11 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL STAG Classic Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब (02)- 04 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL CHALLANGE Gold Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब मिलने। उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जिनपर कोई कागजात लायसेंस नहीं होना बताया।
आरोपियो द्वारा मध्य प्रदेश निर्मित शराब को लगाकर महासमुंद क्षेत्र में खपाने का प्रयास था। जिसके पूर्व ही महासमुंद पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़ा गया। ाआरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से (01)- 11 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL STAG Classic Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद शराब प्रत्येक बोतल में 750 डस् अंग्रेजी शराब भरी हुई कुल मात्रा 99000 ML कीमती 1,46,520 रूपये। (02)- 04 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL CHALLANGE Gold Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद शराब प्रत्येक बोतल में 750 ML अंग्रेजी शराब भरी हुई कुल मात्रा 36000 डस् कीमती 53,280 रूपये। कुल जुमला मात्रा 1,35,000 ML कुल जुमला कीमती 1,99,800 रूपये। (03)- टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 पुरानी इस्तेमाली कीमती 4,00,000 रूपये। (04)- एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये। (05)- एक ए वन प्लस कंपनी का मोबाईल कीमती 12,000 रूपये। (06)- नगदी रकम 4100 रूपये। कुल जुमला रकम 6,25,900 रूपये को जप्त किया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना तुमगांव में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई है एवं मामले में विवेचना जारी है।
आरोपी संजय मंधान पूर्व में रह चुका है भाजपा पार्षद भाटापारा क्षेत्र का।
पानी की कंटेनर के आड़ में करता था अवैध शराब की तस्करी।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी तुमगावं निरी0 इंद्रभूषण सिन्ह, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि0 प्रकाश नंद, सउनि नीलांबर सिंह नेताम, प्रआर मिनेश धु्रव, आर. शुभम पाण्डेय, कामता आवड़े,अभिषेक राजपूत, डेविड चंद्राकर, छत्रपाल सिन्हा द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपीगण –
01- संजय मंधान पिता प्रहलाद मंधान जाति सिंधी उम्र 57 वर्ष साकिन कृष्णानगर वार्ड नं 09 पहाड़ी चैक गुढियारी रायपुर थाना गुढियारी जिला रायपुर(छ.ग.)
02- मुनेश्वर चैहान पिता दशरथ चैहान उम्र 32 वर्ष साकिन साहूपारा पानी टंकी के पीछे चंगोराभांठा थाना डीडीनगर जिला रायपुर(छ.ग.)