बसना

बसना पुलिस यातायात जागरूकता बताकर नगर में की बाईक रैली

बसना थाना में यातायात जागरुकता मनाया गया। अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली नम्रता जैन के निर्देश पर बसना थाना प्रभारी निखिल रखेजा , तहसीलदार बसना रामप्रसाद बघेल व पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली। टीआई निखिल रखेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली पुलिस थाना बसना से निकलकर नगर में घुमी।
इधर… बसना चौक में चलाया जागरुकता अभियान

बसना पुलिस ने यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की समझाइश देकर जागरूक किया। थाना परिसर के सामने चौपाटी पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों संबंधित जानकारी दी गई।

वाहन चालकों को बिना हेलमेट लगाए बाइक नहीं चलाने की समझाइश दी। वहीं तेज गति से शराब पीकर वाहन ना चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, सीट बेल्ट बांधने, वाहन का बीमा रखने व यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन करने की जानकारी दी। भारी वाहन ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाने की समझाइश दी गई।

इन समाचार को पढ़े:

दैनिक राशिफल 28 जून: मीन समेत इन राशियों के लोग पड़ सकते हैं परेशानी में, सभी पढ़े अपना आज का राशिफल

महासमुंदबसना: गढ़फुलझर चौक बस और ट्रक का आरटीओ की चलानी कार्यवाही,बिना परमिट के चल रही है बस

महासमुन्द/ बागबाहरा: ग्राम खोपली थाना बागबाहरा में हुआ महिला का कत्ल,मृतिका का फरार आरोपी पति गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस की कार्यवाही चोरी हुए 03 मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सरायपाली: अवैध कबाड़ पर सरायपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही लाखो के अवैध कबाड़ के साथ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Back to top button