बसना

महासमुंद /बसना: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय बसना में चतुर्थ आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न

महासमुंद /बसना: दिनॉंक 07.11.2024 दिन गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.बसना में चतुर्थ आचार्य विकास वर्ग प्रात: 10:00 बजे से 04:00 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मॉं सरस्वती, प्रणवाक्षर ओम एवं मॉं भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। प्रथम सत्र में, अभिमन्यु दास एवं तेजकुमार साव द्वारा प्रार्थनाभ्यास करवाया गया।

द्वितीय सत्र में प्राथमिक विभाग में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक भोजराज प्रधान के द्वारा अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान एवं वाक्य बनाने की विधी विस्तार से बताया गया। माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी विभाग में केना विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक शैलेन्द्र नायक के द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम विद्यार्थियों को श्रवण, वाचन, पठन एवं लेखन कौशल का ज्ञान देना चाहिए। पाठ्यक्रम को विशेषकर , काव्य को रस छंद, अलंकार का प्रयोगकर विराम चिह्नों के आधार पर तथा शब्द के भावानुसार अभिनय कर अध्यापन करने से विद्यार्थी अध्ययन में विशेष रूचि लेते हैं।

तृतीय सत्र में वैदिक गणित विषय में स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दिलीप बेहरा के द्वारा निखिलम् एवं एकाधिकेन विधी से कम समय में गणित को हल करने की विधी बताया गया। अंतिम सत्र में समता एवं विभिन्न खेलों के साथ आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न हुआ। उक्त वर्ग में रामचन्द्र अग्रवाल, रमेश कुमार कर, धनेश्वर साहू, जितेंन्द्र अग्रवाल, पुष्पलता साव एवं 55 आचार्य बन्धु/भगिनी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!