महासमुंद

डिप्टी रेंजर हुए कोरोंना पाजेटिव ,कार्यालय में रोज उठते बैठते कार्यालय में कार्य करते थे ,फिर भी कार्यालय नही सील

महासमुन्द. पिथौरा डिप्टी रेंजर जो पिथौरा केही निवासी हैं जो वन परिक्षेत्र पिथोरा में पश्चिम पिथोरा के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के रूप पदस्त थे हाल ही में उनका स्थानांतरण कस्थागर पिथोरा में हुआ था।

लेकीन परिक्षेत्र कार्यालय में उनका कुछ कम से या तबीयत खराब था इस स्थिति में कहीं आ जा नी रहे थे जिसके वजह से पे अपने दिनचर्या का अधिकांश समय परिक्षेत्र कार्यालय में बिताते थे जो संदिग्ध पाए जाने पर कोरोना टेस्ट कराए जिससे उसका परिणाम 07 सितम्बर 2020 को पॉजिटिव आया जिनका इलाज अभी महासमुंद में चल रहा है.

किन्तु आश्चर्य कि बात यह है कि एक पॉजिटिव मरीज जहा अपने दिनचर्या का अधिकांश समय व्यतीत करता था यानी वन परिक्षेत्र कार्यलय पिथोरा में उसको अभी तक सील नहीं किया गया है वहा पर आज भी सैकड़ों लोगों का रोज का आना जाना लगा रहता है जिसमें बहुत लोगों को नुक्सान होने की सम्भावना है
सुरक्षा दृष्टि से वन कार्यालय को सील रखना चाहिए.

Back to top button
error: Content is protected !!