बसना

कृषि उपज मण्डी समिति बसना के जॉच दल ने छोटेडाभा से 270 पॉकिट महुवा को किया जप्त

बसना: हेमंत रमेश नंदनवार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली के मार्गदर्शन में अवैध धान भण्डारण की जांच में गये कृषि उपज मण्डी समिति बसना के जॉच दल के द्वारा दिनांक 03.11.2022 को फर्म सूरज सेल्स छोटेडाभा (गढ़फुलझर) के गोदाम में अवैध भण्डारण कर रखे गये 270 पॉकिट महुवा को जप्त कर फर्म के व्यवस्थापक सूरज अग्रवाल पिता दिलीप अग्रवाल को सुपूर्दगी में दिया गया.

Back to top button
error: Content is protected !!