रायपुर

राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में बंद का असर,कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ सड़कों पर बंद को सफल बनाने की पुरजोर नहीं चल रही गाड़ियां, दुकानें भी पूरी तरह बंद

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी में किसानों के भारत बंद के ऐलान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन की घोषणा का व्यापक असर आज राजधानी में देखने को मिल रहा है। राजधानी में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ सड़कों पर बंद को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए है।किसानों के भारत बंद का जोरदार असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अगल-अलग जिलों में सुबह 6 बजे से ही कांग्रेसी और बड़े नेता बंद के समर्थन में सड़कों पर हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैक्टर पर सवार होकर रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचे। यही हालत बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी और बस्तर में भी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कार्यकर्ताओं के साथ ही अग्रणी नेताआं की भीड़ भी निकल पड़ी है। इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी बंद कराने निकल पड़े, तो राजधानी के महापौर एजाज ढे़बर का भी उन्हें साथ मिल गया। संसदीय सचिव उपाध्याय ने जहां ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली, तो महापौर ढे़बर नारा लगाते हुए नजर आए।

सभी बड़े बाजार और पेट्रोल पंप बंद
राजधानी रायपुर में भी सुबह अभी बंद का मिला जुला असर है। मुख्य मार्गों पर बड़ी दुकानें और बाजार बंद हैं, लेकिन रायपुरा सहित कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप और दुकानें खुली हुई हैं। पुरानी बस्ती, कटोरा तालाब, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा बाजार, बॉम्बे मार्केट, संतोषी नगर, टिकरापारा समेत दर्जनों इलाकों में दुकानें बंद हैं। इन इलाकों में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी निकले हैं

Back to top button
error: Content is protected !!