बसना

महासमुंद/बसना: कल तक शिक्षक नहीं पंहुचा तो ताला बंद करने का निर्णय आदेश क़े बावजूद नहीं हो रहा है शिक्षक की व्यवस्था पालको ने कहा चल रहा है खेल!

महासमुंद जिले क़े बसना शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलो मे पढ़ने वाले बच्चो का हाल बहुत ही खराब है ग्राम बिलखण्ड क़े प्राथमिक शाला मे 47 बच्चे अध्ययनरत है लेकिन आपको जानकार हैरानी होंगी की यहां एक शिक्षक पदस्थ प्रधान पाठक ग्रामीणों की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 शिक्षकों को अलग अलग दिनांक पर आदेश जारी कर ग्राम बिलखण्ड शाला मे तत्काल प्रभार की आदेश जारी कर चूका है लेकिन शिक्षक वहां जाते ही नहीं है.

पालको का आरोप है की जीन शिक्षकों का आदेश जारी होता है वह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया से कुछ पैसे देकर आदेश रोकवा देता है और प्राथमिक शाला बिलखण्ड पहुंचते ही नहीं है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए, 1.03/07/24 अशोक यादव शासकीय प्राथमिक शाला आदर्श नगर बसना से बिलखंड वर्तमान में गढ़गांव में पदस्थ हैं 2. धनेश्वर चौधरी मूल शासकीय प्राथमिक शाला कांदाडोगर से बिलखंड जो कि धमानघुटकुरी पदस्थ हैं 3.दिनेश पटेल शासकीय प्राथमिक शाला छिराचुवा जो कि वही का वही पदस्थ हैं।

शिक्षकों को अलग अलग दिनांक मे आदेश जारी कर तत्काल प्रभार ग्रहण करने की आदेश जारी किया है लेकिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एक भी शिक्षक को प्रभार नहीं करा पाए ग्रामीणों क़े अनुसार ये शिक्षक स्कूल की दुरी गृह ग्राम से ज्यादा बताकार ब्लाक शिक्षा अधिकारी को कुछ रकम देकर वही पदस्थ है और ये खेल का सिलसिला लगातार जारी है ग्रामीणों का आरोप है की वे वनाँचल क्षेत्र से है इसलिए इनके बच्चों क़े शिक्षा क़े साथ मजाक बनाया जा रहा है!

इस संबंध मे ज़ब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया से चर्चा करने पर बातो को घुमाते नजर आए कहा की आदेश जारी किया गया था उसमे से एक शिक्षक का एक आंख कम दीखता है इसलिए रिक्वेस्ट किया तो उसको संसोधन किया वही एक शिक्षक पर कहा की आदेश जारी करने क़े बाद रिलीफ भी कर दिया हु फिर भी प्रभार नहीं लें रहा है नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही वही तीसरे शिक्षक को आदेश जारी करने की बात पर याद नहीं की बहाना बताया शिक्षकों नाम पूछने पर ऑफिस जाकर जानकारी देने की बात कही है.

जिसमें मुख्य रूप से एस एम सी अध्यक्ष अभ्यास भोई,जयनंन्द बरिहा, प्रेमसिंह सिदार,रामचंद्र पटेल,पिताम्बर निषाद, दुर्गेश प्रजापति,सैलेद चौहान,धरम, जितेन्द्र चौहान,मन्नुलाल, युवराज सिंह सिदार, सावित्री निषाद, कुमारी चौहान,विद्यनंन्दनी चौहान,बेदबाई चौहान,मगली,पुनयबाई चौहान, विमला भोई पालक, माताएं ताला बंदी की।

Back to top button
error: Content is protected !!