छत्तीसगढ़

CG NEWS: आंगनबाड़ी सहायिका की अंक सूची फर्जी निकली, दो महिलाओ के विरुद्ध FIR दर्ज

जशपुर नगर आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में हुए फर्जीवाड़ा मामले में दो महिलाओ के विरुद्ध सन्ना और बगीचा पुलिस ने धारा 420,467,468,471 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है।

मिडिया रिपोट्स के अनुसार सन्ना के आइसीडीएस विभाग के परियोजना अधिकारी ने पुलिस से किए। शिकायत में बताया है कि 2022 – 23 में ग्राम पंचायत डुमर्कोना के धोरापाठ में मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद खाली होने के कारण आवेदन आमंत्रित किया गया था।

भर्ती प्रक्रिया के तहत जारी किए गए चयन सूची में डुमरकोना निवासी माधवी बाई पति भागीरथी ने 461 नंबर प्राप्त कर नियुक्ति प्राप्त की थी। लेकिन ज़ब माधवी देवी द्वारा प्रस्तुत कक्षा 12 वी की अंक सूची को सत्यापन के लिए सूरजपुर जिले के भैयाथान भेजा गया तो स्कूल के प्राचार्य ने उक्त अंक सूची को फर्जी करार दिया। इसी तरह इसी पंचायत के धोरासाढ में नियुक्त माधुरी के अंक सूची को भी सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया था।

 

Back to top button
error: Content is protected !!