एक ऐसा चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी जो जागरुकता फैयलाने के साथ कर रहा मास्क वितरण

बसना।वर्तमान समय में आम जनता प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से ठगी का शिकार हो रही है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर ठगों से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना अति आवश्यक है।
इन्हीं ऑनलाइन ठगों के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों पर घटित अपराधों एवं उससे बचाव व सहयोग हेतु आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर चौपाल कार्यक्रम के तहत हमर पुलिस हमर संग चालबो संगी संग संग के बैनर तले विभिन्न ग्रामों में जाकर पुलिस स्टाप द्वारा जन- जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में भंवरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी एंव स्टाफ द्वारा क्षेत्र के ग्राम सलखंड में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ साथ लोगों को सायबर क्राईम, महिलाओं व बच्चों सम्बन्धित अपराध, एटीएम ठगी, यातायात नियमों,बैंक आने जाने पर सावधानी बरतने की सलाह व जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि फेरीवालों, मुसाफिर, संदिग्ध व्यक्ति,व संदिग्ध चीजों की जानकारी होने पर थाना चौकी में सूचना देने को कहते हुए अपना व चौकी का नम्बर साझा किया। साथ ही उपस्थित लोगों को कोरोंना से बचाव की सलाह देते हुए मास्क का वितरण किया गया।कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक झनक उरांव, महिला आरक्षक ,सरपंच बनवारी सीदार, अनिरुद्ध साहू,सहित आस पास गांव के ग्रामीण व महिलाएं भी शामिल रही।