सरायपाली
सरायपाली में कल 1 दिसम्बर से से होगा ज्ञान यज्ञ

सरायपाली के भक्तो के द्वारा ज्ञान यज्ञ का आयोजित किया जा रहा है ज्ञान – यज्ञ लक्ष्मी नारायण मंदिर में 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर रखी गई है
ज्ञान यज्ञ में परम पूज्य स्वामी धर्मशा नंद सरस्वती जी पूर्व मुखारविंद से श्रीमद् भगवदगीता विषय पर सारगर्भित लाभ प्रवचन करेंगे
ज्ञान यज्ञ में करोना के प्रोटोकाल का पूर्ण तरह से पालन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तगढ़ को मस्क पहना अनिवार्य है.