रायपुर

दो पहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार..3 मोटरसाइकिल जब्त

हरिमोहन तिवारी रायपुर. राजधानी रायपुर में दो पहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पकडऩे में पुलिस ने कामयाबी पायी है।आरोपियों के कब्जे से तीन दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया है। आरोपी पहले बाल सर्वेक्षणगृह में रह चुके है।

मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुये राजधानी में थाना प्रभारियों को पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए है। इस पर आरोपियों को पकडऩे के लिये विशेष टीम की गठन की गई थी।पुलिस को सूचना मिली की पुराना वाहन चोर कुकुरबेड़ा सरस्वतीनगर रायपुर निवासी अंकुश गुप्ता अपने साथी खिलेश देवांगन के साथ मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी कर गोबरानवापारा में छिपाकर रखता है।

इस पर सायबर सेल व गोबरानवापारा की सयुक्त टीम ने अंकुश गुप्ता एवं खिलेश देवांगन को पकड़कर चोरी के वाहनों के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपियों ने अलग-अलग जगह से वाहनों को चोरी कर गोबरा नवापारा में रखने व उपयोग करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के निशानदेही पर 1 लाख 20 हजार कीमती की तीन बाईक जब्त की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!