बसना

बसना: स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में ” विश्व बचत दिवस ” के अवसर पर अर्थशास्त्र के क्षेत्र में करियर विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन पढ़ें पूरी खबर

बसना: स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में आज दिनांक 31 अक्टूबर को ” विश्व बचत दिवस ” के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था ” अर्थशास्त्र के क्षेत्र में करियर ” ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्री एस. के. साव ने इस सेमिनार की अध्यक्षता की । इस सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन (स्त्रोत वक्ता) के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री मकरध्वज राणा ने ” बचत का महत्व “और ” अर्थशास्त्र के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं ” विषय पर विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताए।महाविद्यालय के अर्थशास्त्र में अध्ययनरत अनेक विद्यार्थियों ने सहायक प्राध्यापक मकरध्वज राणा से अर्थशास्त्र से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नों को पूछे जिसका मकरध्वज राणा ने उन प्रश्नों का बखूबी उत्तर देकर विद्यार्थियो की जिज्ञासाओं को शांत किया ।

तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस.प्रभारी श्री एन .के. प्रधान ने सभी विद्यार्थियों को एकता में रहने के लिए शपथ दिलाए एवं एकता के महत्व के बारे में बच्चों से चर्चा की।

इस सेमिनार में प्राचार्य डॉ. एस.के. साव एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार कठाने ने रिसोर्स पर्सन मकरध्वज राणा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस सेमिनार का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार कठाने ने किया ।

Back to top button