बसना

बसना: एन.एल.भोई बने जागृति कोलता समाज बसना के अध्यक्ष

बसना: विगत दिनों जागृति कोलता समाज बसना की आम सभा की बैठक सामुदायिक भवन बसना में रखी गई थी। जिसमे सर्वसम्मति से एन एल भोई रिटायर्ड व्याख्याता को जागृति कोलता समाज बसना का अध्यक्ष मनोनित किया गया।

चुनाव की नौबत आज तक नहीं आई है। उपाध्यक्ष के रूप में भोई ने सुरेश सामल एवम कोषाध्यक्ष के रूप में प्रवीण भोई का नाम प्रस्तावित किया एवम विजय शंकर विशाल प्रदेश महासचिव ने सचिव के लिए रविन्द्र साहू एवम सह सचिव के लिए अजय साहू का नाम प्रस्तावित किया जिस पर उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने समर्थन किया।

कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन अलग अलग मुहल्लों में जाकर बैठक लेकर किया जाएगा। उक्त बैठक में बी के प्रधान पूर्व अध्यक्ष ,के सी साहू, श्रीमती मंदाकिनी साहू , बालेश्वर प्रधान , श्रवण विशाल, सतीश चंद्र बेहर,हरिकृष्ण बेहरा ,कैलाश चंद्र साहू ,दुर्लभ प्रधान , श्रीमती त्रिवेणी बढ़ाई,गोवर्धन प्रधान , ध्रुव बारीक,संतलाल साहू, सुभाष चंद्र प्रधान, सुशील प्रधान व अनेक जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी विजय शंकर विशाल ने प्रेस में दी।

Back to top button