अपराधबसना

बसना: कपसाखुंटा में खेत मे जुताई का ट्रेक्टर का पैसा मांगने पर मारपीट मामला दर्ज

बसना थाना अंतर्गत कपसाखुंटा में खेत मे जुताई का ट्रेक्टर का पैसा मांगने मारपीट का मामला दर्ज। बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि श्यामप्रसाद के घर के सामने गली ग्राम कपसाखुंटा के पास अमर सिंग साव निवासी कपसाखुंटा जो गांव के ही जसवंत साव पिता सहदेव साव और सहदेव साव पिता केलहा साव के पास खेत जुताई का ट्रेक्टर का पैसा मांगने के लिए गया था.

जो अभी दो हजार रूपये ले जाओ बाकि बाद में दूंगा कहने पर अमर सिंग द्वारा खेत जुताई का 8700 रूपये होता है पूरा दो कहने पर जसवंत साव द्वारा मेरे पास पैसा नहीं है नहीं दूंगा क्या कर लोगे कहकर आवेश में आकर गाली गलौच करने लगा जिसे मना करने पर मां बहन की अश्लील गलौच करने लगा।

गाली गलौच सुनकर अमर सिंग साव के पुत्र किशन साव द्वारा बीच बचाव करने गया तो मुझे जसवंत साव एवं उसके पिता जी सहदेव साव ने तू साला कौन होता है बीच में आने वाला कहकर किशन साव के गला को पकड लिए और तुझे जांन सहित खत्म कर दुंगा बोलकर हांथ मुक्का से मारपीट किया तथा सहदेव साव द्वारा बांए गाल को दांत से काट दिया जिससे मुझे बांए गाल में चोंट आई है।

जिसकी शिकायत पर बसना पुलिस आरोपियों जसवंत साव पिता सहदेव साव और सहदेव साव पिता केलहा साव पर भादवि की धारा 94, 323, 34, 506 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!