335 ग्राम चरस और साढ़े 5 किलो गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार..आरोपी बेखौफअपना नशे का कारोबार चला रहा था

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी रायपुर के पुराना हिस्ट्रीशीटर यासीन अली ईरानी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 335 ग्राम चरस और साढ़े 5 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी बेखौफ राजधानी के आउटर इलाके में अपना नशे का कारोबार चला रहा था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीएसपी अंकिता शर्मा, साइबर और पंडरी थाने की संयुक्त टीम बनाई गई थी।
आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर यासीन अलीन को उसके दलदल सिवनी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 5 किलो गांजा और 335 ग्राम चरस बरामद किया गया है। यह पुराना हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ शहर के कई थानों में मामले दर्ज है।वर्तमान में यह उस क्षेत्र के चरस, गांजा और सिरफ बेचने का काम कर रहा था। इसके द्वारा कुछ और जगहों पर बड़ी मात्रा में सिरफ और रखे होने की जानकारी मिली है। जल्द ही उस जगह पर रेड मारा जाएगा।