मुनीचूवा का मेला आज, रात मे विशेष कार्यक्रम के साथ जगमाएगा मुनीचुवा

बसना : क्षेत्र का प्रसिद्ध मुनीचुवा पहाड़ी मेला जो प्रति वर्ष क्षेत्र के ऐतिहासिक भौरादादार डोंगर पर शरद पूर्णिमा की अगले रात यानी की आज रात को लगेगा। इस वर्ष यह मेला रविवार को होने जा रहा है। जहाँ दोपहर के 2 बजे से समीपस्थ ग्राम के वासियों के द्वारा पूजा तथा भागवत का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पूण्य के भागीदार बनने तथा मेले का लुफ्त उठाने का निवेदन आस पास के तथा दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं से गांव वालो के द्वारा किया गया है.
गौरतलब है कि ये मेला केवल 24 घंटे ही लगता है जिसमें शामिल होने बहुत दूर दूर से लोग बड़ी संख्या में आते हैं जिस जगह ये मेला लगता है उस जगह को प्राचीन काल के ऋषियों की तपोभूमि कहते हैं जहाँ आज भी ऋषियों के कुछ अवशेष मौजूद हैं।
यहाँ भगवन शिव का प्राचीन मंदिर है और यह प्रतिदिन लगभग सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है। यहां पर जंगल के बीच में ऋषि मुनियों का बहुत ही पुराना कुंड है जो कभी भी नहीं सूखता है।
यह जगह ब्लाक मुख्यालय बसना से 12 KM जबकि भंवरपुर से 9 KM एवं पिरदा से 7 KM की दुरी पर स्थित है। रात्रि में विशेष कार्यक्रम रखा गया है जिसमे मामा भांचा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी खोकसा का कला प्रदर्शन होगा।