बसना

बसना/ भंवरपुर: बैंक से पैसा निकालते ही अज्ञात चोर ने उसे ठग कर उसके 1,29,500 रु. को ले कर हुआ फरार

बड़ी खबर भंवरपुर से आ रही है जहाँ एक रिटायर्ड शिक्षक के बैंक से पैसा निकालते ही अज्ञात चोर ने उसे ठग कर उसके 1,29,500 रु. को ले कर भाग गया है, जिसमे

प्रार्थी भुनेश्वर देवांगन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह भंवरपुर का निवासी है वह बताया की वह रिटायर्ड शिक्षक है वृद्ध होने से वह घर में ही रहता है

दिनांक 02/01/2023 को जिला सहकारी बैंक भंवरपुर जमा रुपए को निकालने गया था, वह अपने खाता एवं उसके लड़के तुषार कर के नाम का एक लाख उनतीस हजार पांच सौ रूपये को जिला सहकारी बैंक भंवरपुर से निकालकर काले रंग के हैंडबैग में रखकर फल खरीदने यदुनाथ देवांगन के फल ठेला गया और फल खरीद कर लौट रहा था।

तभी उसके पिछे से एक मोटर साइकिल से एक व्यक्ति उसके पिछे पिछे आया और मोटर साइकिल को खड़ा कर उसे बोला कि आप के पीठ के शर्ट में चिड़िया कुछ गंदा कर दिया है चलो धो देता हूं तब उसने मना किया तो वह फिर जिद किया और उसे मालू के नाश्ता ठेला में ले गया और मग्गा से पानी लिया वह पैसे के बेग को नाश्ता की टेबल में रखा और पिछे शर्ट धोने के लिए मुड़ा वह मग्गा के पानी को उसके पीछे शर्ट को उतरवाकर पानी को शर्ट में फेंका वह 1 मिनट में पैसे के बेग को देखा वह नहीं था कोई अज्ञात चोर द्वारा उसके 1,29,500 रूपये एवं 02 नग पास बुक को बैग समेत चोरी कर ले गया।

इस मामले पर पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!