देश-विदेश

पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्योहार

दिल्ली- समूचे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के सात मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने पीएम आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में राखी बांधी और उन्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में जो राखी बांधी है, उसमें पीएम के दिवंगत मां की फोटो लगी है। इस खास राखी में लगी फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने रक्षाबंधन त्योहर पर दी बधाई
रक्षाबंधन त्योहार पर पीएम मोदी ने देश के देश वासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा,’समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।’

रक्षाबंधन पर बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं भाई
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सावन के आखिरी सोमवार को लेकर भी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती है। भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!