बसना

बसना: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य में आगामी में शिक्षा सत्र से बालवाड़ी संचालन हेतु आज दिनांक 28/05/2022को बसना ब्लॉक अंतर्गत आने वाले विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला कुसमुर (संकूल केन्द्र ढूटीकोना) में एक आवश्यक बैठक रखा गया।

सर्वप्रथम सभी उपस्थित माताओं बहनों द्वारा मां भारती, सरस्वती के छाया चित्र की पूजन कर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात संकूल समन्वयक इंदल कुमार पटेल ने संबोधित करते हुए बालवाड़ी के लिए आवश्यक कक्ष, प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने,नल-जल , कबाड़ से जुगाड़, खेल-खेल में शिक्षा, बैठक व्यवस्था, शाला सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा, बालवाड़ी हेतु समिति गठन, आदि परिवेश निर्मित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी प्रधान पाठक खुशराम साहू जी तथा बालवाड़ी के लिए चयनित शिक्षक निलेश कुमार साहू जी ने भी अपनी संक्षिप्त उद्बोधन में सभी माताओं बहनों को बालवाड़ी को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।

वहीं बैठक में उपस्थित प्राथमिक शाला करनापाली के बालवाड़ी प्रभारी शिक्षक गिरधारी साहू जी ने बालवाड़ी क्या है? इससे हमें क्या-क्या लाभ हो सकते हैं इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर इसके महत्व को बिंदूवार समझाया ।

बैठक में उपस्थित ललिता प्रभुवा (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) हेमलता तांडी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता),नेतकुमारी खड़िया (सहायिका), अनुसुइया सिदार (सहायिका),फूलकुंवर, अशोक बाई, कांति,ध्वजमोती, भारती,प्रेमबाई,दूधमोती, सुनीता,दशमोती,नोनीबाई आदि माताओं बहनों ने इस योजना की खूब प्रशंसा की। उक्त जानकारी संकूल समन्वयक इंदल कुमार पटेल जी ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!