पिथौरा

पिथौरा: बी ई ओ कार्यालय के लेखापाल को हटाने संकुल समन्वयकों ने दिया ज्ञापन

पिथौरा विकास खंड के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में पदस्थ ओमनारायण डड़सेना के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध होकर विकास खंड के समस्त 42 संकुल समन्वयकों ने आज जिला शिक्षाधिकारी महासमुंद व जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा ,कार्यालय में पदस्थ ओमनारायण डड़सेना का कार्य व व्यवहार किसी भी शिक्षको के साथ ठीक नहीं है,ऑफिस के सब कार्य उनके टेबल से गुजरता है ,जिसके लिए शिक्षकों से पैसे की मांग करना आम बात हो गई है.

सेवा पुस्तिका का संधारण हो ,योग्यता वृद्धि हो ,मेडिकल क्लेम्प,जी आई एस, पार्ट फाइनल का रकम निकालने ,यहां तक कि सेवानिवृत्ति के बाद भी बिना पैसे के लोगों को पेंशन के लिए भटकना पड़ता है ।लेखपाल को हटाने के लिए ये पहला मौका नहीं है इसके पूर्व भी 2018 में शिक्षक संगठन द्वारा इनको हटाने के लिए आंदोलन किया गया था,पश्चात उन्हें बी ई ओ कार्यालय से हटाकर महासमुंद ब्लॉक के बिरकोनी में ट्रांसफर कर दिया गया था ,पर अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते पुनः विकास खंड कार्यालय में आ गया है

ये भी पढ़े- आज दिनांक 24 सितंबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

पर उनके कार्य प्रणाली में अंतर नहीं आया है ।जिसके कारण ब्लॉक के सभी समन्वयकों ने जिलाशिक्षाधिकारी व जिलाधीश को ज्ञापन दिया है कि जब तक ओमनारायण डड़सेना का ट्रांसफर नहीं किया जाता तब तक समन्वयक का कोई कार्य नहीं करेंगे,और यदि स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो सभी 42 समन्वयक अपना समन्वयक पद से त्यागपत्र देंगे,जिसे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शिक्षक संघ,तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,सहायक शिक्षक फेडरेशन ,पेंशनर्स कल्याण संघ ने अपना समर्थन दिया है और सभी संगठनों ने कहा है कि यदि लेखापाल को नहीं हटाया गया तो पूरे विकास खंड के शालाओं में तालाबंदी की जाएगी।

ये भी पढ़े- सरायपाली भारती हॉस्पिटल में छ.ग. के वरिष्ठ हृदय रोग डॉ.एस.एस. मोहन्ती शनिवार को उपलब्ध रहेंगें रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे

ज्ञापन कार्यक्रम में समन्वयक नरेश पटेल,रोहिणी देवांगन, मनोज राणा,कौतुक पटेल,टेकराम निषाद,बालाराम दीवान,राजेन्द्र मार्कण्डेय,खगेश्वर डड़सेना,विक्रम वर्मा,उत्तम साहू,भागीलाल सांकरे,पवन ठाकुर,नितेश साहू,गंगाराम चौहान, जेठूराम पांडे, धनीराम सिदार,मनोज बरिहा,खेमराज पटेल,लाभोराम ठाकुर,साहेबलाल नायक,खिरेश्वर प्रधान, श्रीमती खेमलता प्रधान,तुलाराम राणा,नेपाल सिंह जगत,धनसाय नायक,रमेश नायक,मनोहर साहू,शिशुपाल प्रधान,रोहित कुमार बुडेक,गौतम कन्हेर,अशोक पटेल,रामकुमार स्वर्णकार,छत्र कुमार राणा,पद्मन चौधरी,कृष्ण चंद बरिहा,रामलाल ठाकुर,प्रेमनारायण श्रीवास,हेमसागर बगर्ति,राजाराम पटेल,मिलुराम बरिहा धीरेंद्र साहू ,शेषनारायण साहू के साथ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र चौधरी,जिलाकोषाध्यक्ष विजय प्रधान,ब्लॉक कोषाध्यक्ष गौरीशंकर पटेल,जिला उपाध्यक्ष खिलावन वर्मा,मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ,शिक्षक संघ के श्री यू के दास, अंतर्यामी प्रधान,सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर महासमुंद के बी आर सी सी जागेश्वर सिन्हा ,शिक्षक संघ बसना से श्री रमेश पटेल उपस्थित थे।

Back to top button