बसना

बसना:राष्ट्रीय बजरंग दल की 150 गांव के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

राष्ट्रीय बजरंग दल की 150 गांव के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ राष्ट्रीय बजरंग दल की सामूहिक बैठक की गई जिसमें पूर्ण गांव समिति 14 तारीख मंगलवार तक सरायपाली,बसना,पिथौडा विकाशखण्ड के 600 गांव समिति बनाने का लक्ष्य को पूर्ण किया जायेगा प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल के 18 प्रचारक कार्यकर्ता गांव गांव जा कर हनुमान चालीसा का पाठ करने एवं धर्मांतरण रोकने हिन्दुओ में जागरण ला रहे है मेरा घर हिन्दू घर का अभियान चला रहे है

बता दे कि जिले के पिथौडा ,बसना,सरायपाली के सभी गांवों में हनुमान चालीसा का नियमित पाठ कराने के लक्ष्य को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा कल गढ़फुलझर,सिंघनपुर, भवँरपुर, देवलभाटा, गनेकेरा, केदुवा में हनुमान चालीसा का पाठ किया

भवँरपुर पहुँचे प्रदेश महामंत्री दीपक दुबे जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी ने किया स्वागत प्रदेश महामंत्री ने कहा मेरा परिवार हिन्दू परिवार हर घर हनुमान चालीसा हो यही लक्ष्य है हमारा

गढ़फुलझर पहुँचे रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मुकेश चक्रधारी ने कहा युवा में उत्साह है हनुमान चालीसा एवं हिंदुत्व का कार्य करने में ये सराहनीय है

दुर्ग जिला अध्यक्ष कुंदन फेकर पहुँचे सिंघनपुर राष्ट्रीय बजरंग के कार्यकर्ताओ दिया नियुक्ति पत्र कार्यकर्ताओ को किया संबोधित

गनेकेरा पहुँचे प्रदेश कार्यकरिणी अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल भीम साहू ने कहा हिन्दुओ को संगठित होना होगा आगे की स्थिति भीषण होने वाली है

देवलभाटा में हुआ हनुमान चालीसा सरायपाली अध्यक्ष सोमू साहू ने कार्यकर्ता के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ

केदुवा में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र साव का सरायपाली महामंत्री प्रकाश पटेल ने किया स्वागत उक्त कर्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 35 हजार घरों को हनुमान चालीसा केंद्रों से जोड़ने का लक्ष्य है जिसे सोमवार तक पूरा करने को कार्यकर्ताओ से आग्रह किया गया है

Back to top button