महासमुंद

महासमुंद:चोरी का मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते 03 आरोपी गिरफ्तार

जिला रायपुर, गरियाबद, महासमुंद में मोटर सायकल चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

महासमुंद। दिनांक 16.01.21 को टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ब्यक्ति आर्शिवाद लाॅज गंजपारा के पास में मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबीर के निशानदेही पर उक्त ब्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम देवा साहू पिता कनक साहू उम्र 20 वर्ष सा0 बरोंडा बाजार थाना महासमुंद, खोमेश साहू पिता स्व. कामता साहू उम्र 27 वर्ष सा. बरोडा बाजारा एवं एक अन्य (नाबालिक) बताया।

इनके पास मोटर सायकल रहा हुआ था, मो0सा0 का कागज जात दिखाने को कहा गया तो बहाने बनाते हुये गोलमोल जवाब देने लगा। जिसें थाना सिटी कोतवाली लाकर मोटर सायकल के संबध्ंा में पूछताछ की गई तो वह चोरी का मोटर सायकल होना स्वीकार किया और उसके बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य मोटर सायकल चोरी की घटनों का खुलासा हुआ है।

जिसमें जिला रायपुर के विधानसभा रोड़ से स्कूटी व खम्हारडीह से होण्डा साईन एवं जिला गरियाबंद के राजिम नयापारा से होण्डा साईन मोटर सायकल को चोरी कराना बताया। जिसपर आरोपियों के घर 02 मोटर सायकल सहित उनके कब्जे से कुल 03 मोटर मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा के तहत् कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, सउनि0 नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर0 प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, मिनेश धु्रव सुशील शर्मा, आर. कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े, चम्पलेश ठाकुर, रवि यादव, शुभम पांड़े, पियुष शर्मा, लाला राम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।

Back to top button