युवती के साथ छेड़छाड़ करने एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर जिले के कुनकुरी में अनाचार के बाद युवती के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने तथा उसे वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं उसके साथ अनाचार करने वाला एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है वहीं फरार आरोपी की तलाश भी जारी है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को पीड़िता के साथ आरोपी दिनेश जैन एवं दीपक हेड़ा दोनों मिलकर दिनेश जैन के नेशनल हाइवे के किनारे ग्राम टांगरपानी में स्थित सूने मकान में युवती के साथ अनाचार किए।
इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर सूने मकान में अनाचार पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके चेहरे पर लगे दुपट्टे को जबरदस्ती खोल दिया। बार-बार मना करने के बावजूद आरोपीगण नहीं माने और छेड़छाड़ का वीडियो वायरल कर दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कुनकुरी में धारा 354, 228ए, 294 व 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुनकुरी उपनिरीक्षक एस आर भगत एवं उनकी टीम सउनि वारले, प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडेय,आरक्षक प्रमोद रौतिया,मुकेश पांडेय, सैनिक नरेश यादव तथा अजय श्रीवास्तव के द्वारा वायरल वीडियो एवं विश्वस्त मुखबिरी सूचना के आधार पर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले टांगरपानी के आरोपी हेमंत मिंज पिता ओस्कर मिंज उम्र 24 साल, अक्षित मिंज पिता उजिन मिंज उम्र 23 साल, पंकज मिंज पिता अमल दास मिंज उम्र 25 साल को पहचान कर तथा विधिवत् पीड़िता से पहचान कराकर आरोपीगणों को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता के साथ अनाचार करने वाले एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा एक अन्य आरोपी दिनेश जैन घटना के प्श्चात् गिरफ्तारी के भय से अन्यत्र फरार हो चुका है। जिसकी पतासाजी के लिए उसके सकुनत में भी दबिश दिया गया था परंतु सकुनत से फरार होना पता चला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है और इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही है।