सरायपाली

सरायपाली: ग्राम परसदा में पति ने पत्नी को घर से निकल कहकर असलिल गालि गलौचकर डंडे से किया मारपीट: मामला दर्ज

सरायपाली: दिनांक 05/08/2024 को ग्राम परसदा निवासी केतकी पटेल अपने पिता हृदय राम चौधरी के साथ सरायपाली थाना आकर एक लिखित में आवेदन दिया है केतकी पटेल के पति द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का पीड़िता थाना में आवेदन दिया है महिला प्रधान आरक्षक हेमाद्री देवता से मुलाहिजा फार्म भरवाकर डाक्टरी परीक्षण करवाया गया ।

तभी पुलिस ने घटनास्थल जाकर आवेदन जांच किया । जांच के दौरान प्रार्थिया केतकी पटेल, हृदय राम चौधरी गवाह जयलाल चौधरी ऋषिकेस तिवारी, कु0 कशिश पटेल को पुछताछ कर कथन लिया शिकायत आवेदन जांच पर आरोपी दिनेश पटेल द्वारा अपराध करना पाये जाने से प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर आरोपी दिनेश पटेल के विरूद्ध धारा 296,115 (2) BNS अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

श्रीमति केतकी पटेल पति दिनेश पटेल उम्र 31 निवासी परसदा थाना सरायपाली महासमुन्द का विवाह सन 2012 में परसदा निवासी दिनेश पटेल के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था केतकी पटेल के दो बच्चे हैं उनका पति बेवजह बात बात में असलिल गालि गलौच कर मारपीट करता है दिनांक 4.8.2024 की सुबह 7 बजे जबरन गाली गलोच कर हाथ मुक्के डंडे से मारपीट किया साथ ही घर से निकल जा कहकर जबरन घर से निकाल दिया केतकी पटेल के पिता लेने गये तो उन्हे भी मारने के लिए चप्पल निकाल लिया था मारपीट करने पर केतकी पटेल के पिताजी के जांग कमर में निशान आ गया है.

Back to top button