सरायपाली

सरायपाली: गांजा परिवहन करते ग्राम रोहिना मोंड के पास तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली: पुलिस को दिनांक 07/01/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम रोहिना मोंड के पास तीन व्यक्ति एक थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री हेतु खडे है।

सूचना मिलने पर गवाहो को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया। जहां पर तीन व्यक्ति उपस्थित मिले जिनका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 1 रघुमणी साहू पिता कुमार साहू उम्र 45 साल रोहिना थाना सरायपाली , 2 शंकर दास पिता किशन दास उम्र 47 साल निवासी रोहिना थाना सरायपाली , 3 उद्धव जगत पिता शौकीलाल जगत उम्र 55 साल निवासी रोहिना थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताये।

जिसमें से उद्धव जगत के पास से एक थैला का होना पाया गया। उक्त दोनों संदेहियों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी से तलाशी के संबंध में धारा 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस तथा तलाशी के सहमति हेतु नोटिस दिया गया। तब संदेहियों के पास रखे थैला की तलाशी ली गयी, थैला को खोलकर देखने पर उसके अंदर गुलाबी रंग के पालीथीन में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ मिला।

जिसके बाद साक्षियों के समक्ष उक्त मादक पदार्थ की अल्प मात्रा को सुंघकर, रगडकर, जलाकर पहचान करवाया गया जो उक्त पदार्थ को गांजा जैसा होना पहचान कर बताये, साक्षियों के पहचान कर बताये अनुसार तथा स्वयं के ज्ञान एवं अनुभव से गांजा जैसा पदार्थ होना पहचान कर पहचान पंचनामा तैयार किया गया।

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से एक थैला के अंदर गुलाबी रंग के पालीथीन में भरा हुआ 01 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20,000 रूपये को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एवं आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने व अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के आधारों की सूचना देकर विधिवत दिनांक 07/01/2023 को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 20(b)-NAR के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कायम विवेचन में लिया है।

Back to top button