छत्तीसगढ़

आप की बैठक मे रेत के अवैध करोबार के विरोध मे 04 सितम्बर के धरना की रणनीति तैयार:अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

धमतर.रेत के अवैध कारोबार के विरोध में 4 सितंबर से आम आदमी पार्टी के द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी एवं हमर जिला भ्रष्टाचार मुक्त जिला अभियान को गतिविधि देने के लिए आम आदमी पार्टी धमतरी जिला कार्यकारिणी का आवश्यक बैठक आज दिनांक 1 सितंबर 2020 को पार्टी के जिला कार्यालय सेंचुरी गार्डन के सामने गांधी मूर्ति के पास कचहरी चौक धमतरी में अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू प्रदेश सह संयोजक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

श्री साहू जी ने बताया कि बैठक में अवैध रेत के कारोबार के विरोध में होने वाली अनिश्चितकालीन धरना की तैयारी पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला प्रभारी निशांत भट्ट एवं चेतन साखरे जिला उपाध्यक्ष को आंदोलन का प्रभारी, संजय सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष व नीरज साहू विधानसभा सचिव को आंदोलन की तैयारी एवं व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

बैठक में हमर जिला भ्रष्टाचार मुक्त जिला अभियान को तेज करने के विषय में भी विस्तृत चर्चा करते हुए इस अभियान का प्रभारी अकबर मंडावी जिलाध्यक्ष धमतरी एवं सत्यम पुरी गोस्वामी जिला अध्यक्ष यूथ विंग को बनाया गया। जिसका सभी कार्यकारिणी सदस्य एकमत से समर्थन किया साथ ही बेरोजगारी की समस्या को एक आंदोलन के रूप में लेते हुए आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में धमतरी जिला में भी बेरोजगारों की समस्या का निदान हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर छत्तीसगढ़ सरकार को ज्ञापन सौंपने की रणनीति पर चर्चा हुई और इस अभियान की जिम्मेदारी प्रेम साहू, प्रद्युम्न निर्मलकर,गजेंद्र साहू, तामेश्वर मौर्य को सौंपी गई।

जिला प्रभारी निशांत भट्ट एवं जिलाध्यक्ष अकबर मंडावी ने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या बन गई है। आज कोई भी काम बिना रिश्वत देकर आप आना लोहे के चने चबाने जैसा है आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करती है। और लगातार धमतरी जिला को भ्रष्टाचार मुक्त कराने संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि भ्रष्टाचार का शिकार है अतः किसी कानूनी अड़चनों में फंसे हुए हैं तो आम आदमी पार्टी के पास अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। पार्टी उनकी समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है जिला उपाध्यक्ष चेतन शास्त्री एवं विधानसभा अध्यक्ष संजय सिन्हा सचिव नीरज साहू, गंगाधर साहू संगठन प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ-साथ बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है। जिसे कारण युवा पीढ़ी तनाव में आकर आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हरदेव सिन्हा का मामला है।

आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं बेरोजगारी भत्ता देने सीमांग करेगी यदि उसके बाद भी को सार्थक पर नहीं होता तो पार्टी द्वारा व्यापक जन आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू निशांत भट्ट अकबर मंडावी लक्ष्मीनारायण मारकंडे संजय सिन्हा, गंगाधार साहू, सतवांत महिलंग नीरज साहू सत्यम पुरी गोस्वामी चंद्रहास साहू कृष्णकांत चोवाराम धनेश मांडले सबेश साहू प्रेम साहू, भीखम साहू, कलेशवर पटेल, रवि रात्रे, चुम्मन गगेले प्रद्युम्न निर्मलकर चंद्र प्रकाश, शिव गांगेले चेतन साखरे गजेंद्र साहू पुरुषोत्तम चंद्राकर दुर्गा साहू, उमेश साहू एवं अन्य पदाधिकारी व सद्स्यगण शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!