रायपुर

CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन आज…आम जनता से रूबरू होंगे सीएम साय

रायपुर । मुख्यमंत्री निवास में होने वाला साप्ताहिक जनदर्शन का कार्यक्रम आज  पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जनदर्शन में आम जनता मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से रूबरू होकर अपने आवेदन/ समस्या रख सकेंगे और समाधान प्राप्त कर सकेंगे।बता दें कि जनदर्शन का आयोजन हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में किया जाता है। जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 27 जून से किया गया है, आम जनता बड़ी संख्या में अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन सीएम को देते हैं। वहीं सीएम साय भी सभी आवेदनों को स्वयं देखते हुए जनता के समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के विभागीय अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए हैं।

Back to top button