बसना

बसना/देशराज दास: बसना नगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कॉलोनियों का निर्माण, शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन।

कॉलोनाइजर एक्ट का पालन नहीं, कहीं भी हो रही प्लाटिंग

देशराज दास बसना। नगर पंचायत बसना एवं शहर से लगे पंचायतों से एनओसी लिए बिना ही कई कॉलोनियों में तेजी निर्माण चल रहा है। इसमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को दरकिनार कर दिया गया है। शहर में कॉलोनाइजर एक्ट का पालन नहीं हो रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में भी अवैध प्लाटिंग कर दी गई है। शिकायत के बाद भी इन भूमाफियाओ पर शिकंजा कसने के बजाय अधिकारी भी चुप्पी साध ली है। इस कारोबार के चलते जमीन की कीमत मनमाना रेट बढ़ गई है। वही कॉलोनी के नाम पर लोगो के साथ धोखा भी किया जा रहा।

गौरतलब है कि बसना नगर समेत बंसुला, अरेकेल, खेमड़ा पंचायत अंर्तगत अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से शुरू हो गया है। कृषि भूमि की खरीदी-बिक्री जोरों पर है। वहीं दूसरी और भूमाफिया भी सक्रिय हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इनके द्वारा पूर्व में नगर पालिका से किसी तरह की अनुमति नहीं ली जा रही है। इससे अव्यवस्थित तरीके से कॉलोनी व बसाहट कर दिया जा रहा है।

जो आगे चलकर विकराल समस्या उतपन्न करेगा। बसना में सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे साईं विहार,बसना-पदमपुर मार्ग किनारे बंसूला-बसना में स्थित गुरुनानक धर्मशाला के पीछे श्याम बिहार,अरेकेल मार्ग स्थित, अरेकेल डिपा, खेमड़ा पंचायत अंर्तगत व राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इत्यादि स्थानों पर कॉलोनी बन रहे है। देखना यह है इनमे से कितने लोगों ने कालोनाइजर एक्ट का पालन किया है।

एक्ट का उलंघन, कृषि भूमि को कर रहे परिवर्तित
कृषि भूमि पर प्लांटिग प्रतिबंधित है। वहीं महासमुंद जिले के बसना में शासन की अनुमति के बिना ही कृषि योग्य भूमि की प्लाटिंग कर दी जा रही है। किसानों से जमीन खरीदकर प्लाट काट रहे हैं। एक्ट के अंतर्गत बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस व नियमों के बिना प्लाटिंग नहीं की जानी है।

खेती जमीन का डायवर्सन भी जरुरी है। जितनी भी जमीन की खरीदी बिक्री हो रही है, उनमें एसडीएम, टाउन व कंट्री प्लानिंग कार्यालय और नगर पालिका में आवेदन देकर औपचारिकता निभा दी जा रही हैं। जिसका खामियाजा आम जनता के साथ ही शासन को राजस्व की क्षति के रूप में हो रही है।

अवैध प्लाटिंग का खेल शहर के साथ गांवों में भी जारी है। इस पर कार्रवाई के लिए दो विभाग मौजूद है, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं कर रहा। नगरीय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने नगर पालिका के पास अधिकार है। कुछ दिनों पहले बसना नगर पंचायत सीएमओ सूरज सिदार ने 08 लोगो को नोटिस भी जारी किया था पर कुछ कार्यवाही देखने को नहीं मिला वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सकती है।

दोनों विभाग के अधिकारी हर बार आश्वासन तो देते हैं कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई तो दूर नोटिस तक नही दी जा रही है। जिसके चलते नगर भर में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर अब तक शिकंजा नही कसा जा सका है। इस मामले को लेकर एसडीएम बसना एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पास शिकायत भी किया जा चूका है फिर भी अधिकारी चुप्पी लगाए बैठे है.

जानकारी के अनुसार शासन के आदेश है कि कालाेनाइजरों को अपनी कॉलोनी को रेरा में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जिससे प्लाट खरीदने वाले को परेशान न होना पड़े। कॉलोनी में मिलने वाली सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिल सके, लेकिन काॅलोनाइजरों द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। बसना ब्लाक में मात्र तीन कॉलोनी ही रेरा में रजिस्टर्ड है।

Back to top button